Followers

Sunday, November 27, 2011

आज हरिवंश राय बच्चन जी का

आज हरिवंश राय बच्चन जी का जन्मदिवस है पेश है उनकी एक बहुचर्चित  कविता


वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छांह भी,
मांग मत, मांग मत, मांग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ


तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ


यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

4 comments:

  1. एक बार फिर --
    सामने आई
    आपकी सुन्दर प्रस्तुति ||

    बधाई आपको ||

    वृक्ष हों भले खड़े,
    हों घने हों बड़े,
    एक पत्र छांह भी,
    मांग मत, मांग मत, मांग मत,
    अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

    तू न थकेगा कभी,
    तू न रुकेगा कभी,
    तू न मुड़ेगा कभी,
    कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
    अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

    यह महान दृश्य है,
    चल रहा मनुष्य है,
    अश्रु श्वेत रक्त से,
    लथपथ लथपथ लथपथ,
    अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

    ReplyDelete
  2. आपका बहुत बहुत धन्यवाद. बच्चन जी कि इस अमर कृति को पढवाने के लिए

    ReplyDelete
  3. श्री हरिवंश राय बच्चन जी की इस माहन करती को यहाँ पढ़वामे के लिए आपका आभार ....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://mhare-anubhav.blogspot.com/.

    ReplyDelete

comments in hindi

web-stat

'networkedblogs_

Blog Top Sites

www.blogerzoom.com

widgets.amung.us