आज हरिवंश राय बच्चन जी का जन्मदिवस है पेश है उनकी एक बहुचर्चित कविता
तू न थकेगा कभी,
यह महान दृश्य है,
वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छांह भी,
मांग मत, मांग मत, मांग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
एक बार फिर --
ReplyDeleteसामने आई
आपकी सुन्दर प्रस्तुति ||
बधाई आपको ||
वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छांह भी,
मांग मत, मांग मत, मांग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
आपका बहुत बहुत धन्यवाद. बच्चन जी कि इस अमर कृति को पढवाने के लिए
ReplyDeleteश्री हरिवंश राय बच्चन जी की इस माहन करती को यहाँ पढ़वामे के लिए आपका आभार ....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://mhare-anubhav.blogspot.com/.
ReplyDeleteजोरदार
ReplyDelete