1- देखो काली घटा है घिर आया नाव किनारे को है चल पडा बादल है गरजा तूफ़ान भी लरजा मेरे साजन तुम हो कहाँ ? 2- सन-सन बहे ये पागाल पवन बिजली से आलोकित है गगन क्या करूँ घर में मैं सजन जिया धडके कभी रुके धड़कन घन बरसे सैलाब है बहे मेरे साजन तुम हो कहाँ ? 3- तूफ़ान उत्ताल नाव भी डोले ये घरबार तूफ़ान ले उड़े अब की बार न जाने दूं सजन है मेरा-तुम्हारा अटूट बंधन 4- घनघोर अँधेरा द्वार है खुला ऐसे में सजन तुम आखिर हो कहाँ ? |
Followers
Sunday, April 17, 2011
साजन तुम हो कहाँ ?
Monday, April 11, 2011
नॉएडा में ब्लोगेरो ...
कई शहरों ने अपने ब्लॉगर ढून्ढ लिए .अब लगता है नॉएडा में ब्लोगेरो की कमी है.कुछेक नाम जो मुझे पता है उसमे सतीश सक्सेना जी और मैं यानी अना इसके अलावा और ब्लोगेरो की जानकारी हमें नहीं है . तो नॉएडा के ब्लॉगर क्यों न हम भी एक दुसरे के ब्लॉग के बारे में जानकारी हासिल करे .
टिप्पणि में अपना ब्लॉग सुझाए
Sunday, April 3, 2011
जय हो ...
जय हो |
सेना का नायक वाह भई वाह
सचिन का सपना वाह भई वाह
हो गयी पूरीवाह भई वाह
चैंपियन युवराज वाह भई वाह
टिकाऊ गौतम वाह भई वाह
कप भारत कावाह भई वाह
दुनिया देखे वाह भई वाह
आये जितने वाह भई वाह
सबको पछाड़ा वाह भई वाह
नज़र का टीका वाह भई वाह
सबको लगाऊँ वाह भई वाह
बुरी नज़र तू जा !जा!जा!
Subscribe to:
Posts (Atom)
comments in hindi
web-stat
licenses
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial-No Derivative Works 2.5 India License.