सदियों से माउन्ट एवेरेस्ट पर्वतारोहियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है . इस आकर्षण का बानगी ये है की दुनिया भर स ५००० से ज्यादा पर्वतारोही एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिया हमारे पड़ोस में डेरा डाले बैठे है . अभी बेस कैम्प तैयार नहीं हुआ है . तैयार होते ही इन्हें चढ़ाई करने की अनुमति मिल जाएगी . एवेरेस्ट के अलावा ज्योयो ,ज़िज़ियाबंगामा चोटियाँ भी इनके लिस्ट में है .यह खबर हिन्दुस्तान दिनांक १६ अप्रैल २०१० से लिया गया

आकर्षण तो अनूठा है ही!
ReplyDelete