सरकारी नाई(Barber) ने बाल काटते वक़्त कपिल सिब्बल से पूछा - साब ये
स्विस बैंक वाला क्या लफड़ा है ?
कपिल सिब्बल shouted - अबे तू बाल काट रहा है या inquiry कर रहा है ?
नाई( Barber)- Sorry साब ऐसे ही पूछ लिया .
अगले दिन प्रणब मुकर्जी से बाल काटते वक़्त पूछा - साब ये कला धन क्या
होता है ?
प्रणब shouted - तुम हमसे ये सवाल क्यू पूछा ?
नाई - Sorry साब बस ऐसे ही पूछ लिया.
Next day CBI interrogated the Nai - Are u an agent of Baba Ramdev ?
नाई - नहीं साब जी .
CBI - क्या तुम अन्ना के agent हो ?
नाई - नहीं साब जी.
CBI - तो तुम बाल कटते वक़्त कांग्रेसी नेताओं से फालतू के सवाल क्यू करते हो?
नाई - साब न जाने क्यू स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन कांग्रेस वाले के बाल खड़े हो जाते हैं और मुझको बाल काटने में आसानी हो जाती है , इसलिए पूछता रहता हूँ ._._,_.___
स्विस बैंक वाला क्या लफड़ा है ?
कपिल सिब्बल shouted - अबे तू बाल काट रहा है या inquiry कर रहा है ?
नाई( Barber)- Sorry साब ऐसे ही पूछ लिया .
अगले दिन प्रणब मुकर्जी से बाल काटते वक़्त पूछा - साब ये कला धन क्या
होता है ?
प्रणब shouted - तुम हमसे ये सवाल क्यू पूछा ?
नाई - Sorry साब बस ऐसे ही पूछ लिया.
Next day CBI interrogated the Nai - Are u an agent of Baba Ramdev ?
नाई - नहीं साब जी .
CBI - क्या तुम अन्ना के agent हो ?
नाई - नहीं साब जी.
CBI - तो तुम बाल कटते वक़्त कांग्रेसी नेताओं से फालतू के सवाल क्यू करते हो?
नाई - साब न जाने क्यू स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन कांग्रेस वाले के बाल खड़े हो जाते हैं और मुझको बाल काटने में आसानी हो जाती है , इसलिए पूछता रहता हूँ ._._,_.___
Nice post.
ReplyDeleteबहुत मज़ा आया और हंसी भी आयी यह पढ़कर ।
सारे झगड़े-फ़साद और ख़ून ख़राबे इसी बात की वजह से हैं कि आदमी अपने लिए हर तरह से सुरक्षा चाहता है और दूसरों को वही चीज़ देने के लिए तैयार नहीं है।
आप 'ब्लॉगर्स मीट वीकली 3‘ में तशरीफ़ लाए होते तो उस मीटिंग के पहले और बिल्कुल आखि़री लेख देखकर इन समस्याओं से मुक्ति का सच्चा समाधान भी जान लेते।
इस बार आपने समस्या उठाई है और अगली पोस्ट में आपको इनसे मुक्ति का उपाय भी बताना चाहिए।
आप अब भी देख सकते हैं
‘ब्लॉगर्स मीट वीकली 3‘
:-)
ReplyDeletekaash aisa asal mein ho jaaye...
ReplyDeleteबढ़िया रही ...शुभकामनायें !!
ReplyDeleteहा हा हा ………॥सही तो कह रहा है।
ReplyDeleteहाहाहहाहाहाह... बिल्कुल सही।
ReplyDeleteकाश सीबीआई डायरेक्टर भी इस ब्लाग को पढते।
उन्हें समझ में आ जाता कि आज सीबीआई के बारे में लोगों की राय क्या है।
बहुत सुंदर
आपको बधाई
very nice post, thanks
ReplyDelete