Followers

Friday, December 31, 2010

आपको इस नए साल में ..


आपको  इस  नए  साल  में ...


चन्द्रगुप्त  की  शक्ति
मीराबाई  की  भक्ति



रामचंद्र  का  ज्ञान
कर्ण  का  दान



Einstein की  बुद्धि
Nobel prize  की  सिद्धि



गाँधी  की  अहिंसा
इंडिया  की  परंपरा



वाजपेयी  की  मर्यादा
निजाम  की  संपत्ति


Michael Jordan की  Salary
अब्दुल  कलाम  की  Vocabulary



भगत  सिंह  का  देशप्रेम
Sweetheart का  अमरप्रेम



Microsoft के  Share
रुपियो  के  ढेर



टाटा  के  Senses
अम्बानी  के  Licenses



बिरला  का  बंगला
दलेर  का  भांगरा



रजनीकांत  की  स्टाइल
माधुरी  की  Smile



अमिताभ  की  Personality
रतन  टाटा  की  Popularity



Worldtour का  Ticket
Indian opponents का  Wicket



Mercedez की  Car
Diamond का  हार



और  लोगों  का  ढेर  सारा  प्यार  प्राप्त  हो ...
Wish you a Happy २०११



उपरोक्त सन्देश मुझे मेल से प्राप्त हुआ था 

Thursday, December 30, 2010

Dr. Subramanian Swamy who has been a Prof. in IIT Delhi

Dr. Subramanian Swamy who has been a Prof. in IIT Delhi, Harvard & a successful parliamentarian can not be ignored. The country must investigate about these allegations, Do these (Pseudo) gandhis deserve the treatment Indians give them? I certainly have my doubts. Why can't there be somebody other t

Sunday, December 26, 2010

प्याज के आंसू क्यों

अब प्याज के आंसू क्यों रोते हो 
तब क्या अक्ल घास चरने जाते है 
जब कौड़ियो में बिककर वोट देते हो 

Thursday, December 23, 2010

सुबह सुबह चिट्ठाजगत के पोस्ट.........

सुबह सुबह चिट्ठाजगत के पोस्ट देखकर दिल बाग-बाग हो गया ........मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाये
साथ ही मेरी इस रचना का भी आनंद लीजिये .....
यारा लगा मन फकीरी में 
न डर खोने का 
न खुशी कुछ पाने का 
ये जहां है अपना 
बीते न दिन गरीबी में 

यारा लगा मन फकीरी में 

जब से लागी लगन उस रब से 
मन बैरागी सा हो गया 
पथ-पथ घूमूं ढूंडू पिया को 
ये फकीरा काफ़िर बन गया 

मन फकीरा ये जान न पाए 
आखिर उसे जाना है कहाँ 
रब दे वास्ते ढूंडन लागी 
रास्ता-रास्ता गलियाँ-गलियाँ 

क्या करूँ कुछ समझ न आये 
उस रब दे मिलने के वास्ते 
ढूँढ लिया सब ठौर-ठिकाने 
गली,कूचे और रास्ते 

जाने कब जुड़ेगा नाता 
और ये फकीर तर जावेगा 
सूख गयी आँखे ये देखन वास्ते 
रब ये मिलन कब करवावेगा

Monday, December 13, 2010

विभिन्न प्रकार की मम्मियाँ......

विभिन्न प्रकार की मम्मियाँ.......
आलसी मम्मी .........
एक बात तुम्हे कितनी बार बतानी पड़ती है ? 


धमकाने वाली मम्मी .........
आने दो पापा को तुम्हारी शिकायत करूंगी 


इतिहास पसंद मम्मी ....
जब मै तुम्हारी उम्र की थी तो घर की सारी 
जिम्मेदारी सम्हालती थी 


भविष्य बताने वाली मम्मी ..................
मुझे पता था ये टूटेगा 


confused मम्मी ..........
मै इन्सान हूँ की मशीन 


स्वार्थी मम्मी .............
लंच में पराठे तुम्हारे लिए दिए थे 
की तुम्हारे दोस्तों के लिए 


शक्की मम्मी.......
१० में से १० ज़रूर तुमने  cheating की होगी 
पर इन सब के बाद भी सबसे अच्छी है मेरी मम्मी 


ये सन्देश मुझे मोबाईल से प्राप्त हुआ था 

Sunday, December 5, 2010

१६वा एशियन गेम्स .............

१६वा एशियन गेम्स का भव्य शुरुआत का कुछ विहंगम दृश्य प्रस्तुत है ...............

16th asian games

16th asian games

16th asian games

16th asian games

16th asian games

comments in hindi

web-stat

'networkedblogs_

Blog Top Sites

www.blogerzoom.com

widgets.amung.us